हरलाडीह में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, दो गंभीर

Share This News

गिरिडीह: जिले के पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत डुमरी मुख्य मार्ग पर हरलाडीह के पास सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक मोटरसाइकिल दो टुकड़ों में बंट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क किनारे से निकालकर स्थानीय अस्पताल भेजा। मृतकों में एक की पहचान हरलाडीह निवासी प्रदीप हेम्बरम के रूप में की गई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

घायलों में अशोक हेम्बरम और नुकलाश मुर्मू शामिल हैं, जो डुमरी थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

Related Post