शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में गिरिडीह उपायुक्त ने छात्रवृत्ति, मिड-डे मील समेत कई मुद्दों पर किया मंथन…

Share This News

जिला उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समावेशिता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

 

उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी, समावेशी और परिणामोन्मुख बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति, विद्यालय प्रबंधन समिति की राशि का पारदर्शी उपयोग, विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, ICT लैब, पुस्तकालय एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

 

उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें और शैक्षणिक गतिविधियों, संसाधनों तथा छात्रों की उपस्थिति की समीक्षा कर आवश्यक रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजें। उपायुक्त ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है ताकि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा मिल सके।

Advertisement

बैठक में समग्र शिक्षा अभियान, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, ई-विद्यावाहिनी, छात्रवृत्ति, पोशाक योजना, मध्याह्न भोजन (Mid Day Meal), खाद्यान्न की समय पर उपलब्धता, पोषण वाटिका (किचन गार्डन) और विद्यालयों में रसोइयों की उपस्थिति जैसे बिंदुओं की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों की शिक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पौष्टिक मिड-डे मील और नियमित उपस्थिति को प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति और पोशाक योजनाओं का लाभ छात्रों को समय पर मिले। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति की नियमित मॉनिटरिंग पर बल देते हुए कहा कि ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि 100% सही और अद्यतन होनी चाहिए।

बैठक में नामांकन, विद्यार्थियों की उपस्थिति, शौचालय और पेयजल सुविधाओं की स्थिति की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी बीईईओ को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र के विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करें।

Related Post