कांग्रेस की पहल पर मिली मदद, सरकारी खर्च पर होगा जमशेदपुर के कार्तिक का किडनी का इलाज..

Share This News

जमशेदपुर। आर्थिक तंगी के कारण इलाज से जूझ रहे तीन वर्षीय कार्तिक कुमार को आखिरकार राहत मिल गई है। जमशेदपुर के जेग्को आजाद बस्ती का यह बच्चा किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित है, और उसका परिवार अब तक लगभग 4 लाख रुपये खर्च करने के बावजूद उसका पूरा इलाज नहीं करवा पाया था।

Advertisement

बच्चे की इस कठिन स्थिति को देखते हुए, कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ब्यूटी मंडल ने सोमवार को तुरंत झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मदद की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत कार्तिक के इलाज में सहायता करने का आग्रह किया।

इस अपील पर झारखंड सरकार ने त्वरित कार्रवाई की। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (PRD) ने जारी बयान में बताया कि उपायुक्त (DC) ने सिविल सर्जन को बच्चे के परिवार से संपर्क स्थापित कर आवश्यक चिकित्सीय सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है।

Advertisement

प्रशासन ने अब मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत कार्तिक के इलाज का पूरा खर्च उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों ने जल्द से जल्द इलाज शुरू कराने के लिए बच्चे के परिवार से जरूरी दस्तावेज भी मंगाए हैं।

कांग्रेस नेता ब्यूटी मंडल ने सरकार की इस तेज प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना उन गरीब परिवारों के लिए जीवनदान साबित होती है जो महंगा इलाज वहन नहीं कर सकते।

Related Post