गिरिडीह में कर्पूरी भवन निर्माण को लेकर नाई समाज की बैठक सम्पन्न…

Share This News

गिरिडीह : राष्ट्रीय नाई महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को कृष्णानगर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नंदलाल शर्मा ने की। बैठक की शुरुआत में उपस्थित सदस्यों ने गिरिडीह स्थित कर्पूरी ठाकुर चौक के सौंदर्यीकरण के लिए झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को धन्यवाद दिया।

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि छठ महापर्व के बाद कर्पूरी ठाकुर चौक का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के हाथों कराया जाएगा। इसके साथ ही सभी प्रखंड अध्यक्षों ने सुझाव दिया कि गिरिडीह में कर्पूरी भवन का निर्माण समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए।

Advertisement

सर्वसम्मति से तय किया गया कि जल्द ही विभिन्न प्रखंडों में बैठकें आयोजित की जाएंगी और आगामी नवंबर माह में जिला स्तर पर एक भव्य सम्मेलन किया जाएगा। इसी सम्मेलन में कर्पूरी भवन निर्माण की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

Advertisement

बैठक में नंदलाल शर्मा, गणेश ठाकुर, मोहनलाल शर्मा, नाथेश्वर ठाकुर, गंगाधर ठाकुर, प्रकाश शर्मा, दशरथ शर्मा, मुकेश ठाकुर, अर्जुन शर्मा, सदानंद शर्मा, प्रेम शर्मा, मनोज शर्मा, राजू ठाकुर, भवानी ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर और शंकर शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

 

Related Post