गिरिडीह: समाहरणालय सभागार में आज जिला उपायुक्त श्री रामनिवास यादव की अध्यक्षता में पेंशन अदालत से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने पेंशनधारियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान पर विशेष जोर देते हुए सभी विभागों को लंबित मामलों का नियमसम्मत एवं पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि पेंशनधारियों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें, इसके लिए सभी विभाग गंभीरता से पहल करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बैंक पेंशन से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं तथा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र समाधान करें।
बैठक में विभिन्न विभागों — विशेषकर शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, प्रखंड एवं अंचल स्तर से जुड़े अधिकांश लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने समाहरणालय में उपस्थित पेंशनधारियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनकी शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी एवं सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।