गिरिडीह: मर्सी हॉस्पिटल, गिरिडीह में रविवार को एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक मरीजों ने विभिन्न रोगों की जांच और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श का लाभ उठाया।
शिविर में जिलेभर से आए मरीजों का उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम में कई विभागों के अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। इनमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. लीलावती पंडिला, डॉ. सना खान, अस्थि एवं ट्रॉमा सर्जन डॉ. एम. इफ्तिखार अहमद, सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. राम बाबू, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. एन. के. सिंह, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. रजी अरशद, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका अग्रवाल, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. फरहाद आजाद, जनरल सर्जन डॉ. अफजल हुसैन कासमी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. विवेक डोकानिया, ऑर्थोडॉन्टिस्ट डॉ. विशाल शाहाबादी एवं (स्काउट लीडर) डॉ. सौरभ जगवानी शामिल रहे।
शिविर के दौरान ब्लड शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन, यूरिन और एक्स-रे जैसी जांचें निःशुल्क की गईं। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को आवश्यक उपचार और स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी।
मर्सी हॉस्पिटल के नए सीईओ डॉ. परमहंस मिश्रा (MBBS, DNB, MHA, AIIMS दिल्ली) ने बताया कि इस शिविर में लोगों की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि गिरिडीह के नागरिक अब स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकृत सभी मरीजों को सीटी स्कैन, एक्स-रे और पैथोलॉजी जांच पर 30% से 50% तक की विशेष छूट दी जाएगी।
डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि मर्सी हॉस्पिटल आगे भी समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगा, ताकि जिले के लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।
शिविर के सफल आयोजन में अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, तकनीकी टीम और प्रबंधन सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
मर्सी हॉस्पिटल में 24 घंटे आपातकालीन (Emergency) एवं आईसीयू सेवाएं उपलब्ध हैं, जहाँ अनुभवी चिकित्सक और प्रशिक्षित स्टाफ हर समय मरीजों की सेवा में तत्पर रहते हैं।