आधार कार्ड आज हर भारतीय की पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर मोबाइल सिम लेने, स्कूल या कॉलेज में एडमिशन, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक – हर जगह Aadhaar की जरूरत होती है। इसी बढ़ती अहमियत को देखते हुए अब UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने Aadhaar को और आसान व सुरक्षित तरीके से उपलब्ध कराने के लिए एक नया डिजिटल विकल्प शुरू किया है।
अब नागरिक WhatsApp के जरिए भी अपना पासवर्ड-प्रोटेक्टेड डिजिटल Aadhaar कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा सरकार के आधिकारिक MyGov Helpdesk चैटबॉट में जोड़ी गई है।
कैसे काम करती है ये सुविधा:
MyGov Helpdesk में हाल ही में जोड़ा गया यह नया फीचर DigiLocker इंटीग्रेशन पर आधारित है। यानी, Aadhaar कार्ड सीधे आपके DigiLocker अकाउंट से लिंक होकर डाउनलोड होता है। DigiLocker के जरिए डॉक्युमेंट पूरी तरह एनक्रिप्टेड (सुरक्षित) रहते हैं और केवल वही व्यक्ति उन्हें एक्सेस कर सकता है, जिसका मोबाइल नंबर Aadhaar से जुड़ा हुआ है।
UIDAI के अनुसार, यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और प्रमाणिक है, क्योंकि OTP वेरिफिकेशन के बिना कोई भी डॉक्युमेंट एक्सेस नहीं किया जा सकता।
WhatsApp से Aadhaar डाउनलोड करने के लिए जरूरी चीजें:
1. Aadhaar से लिंक्ड मोबाइल नंबर।
2. एक एक्टिव DigiLocker अकाउंट। (अगर आपके पास नहीं है, तो आसानी से digilocker.gov.in या DigiLocker ऐप के माध्यम से बनाया जा सकता है।)
3. MyGov Helpdesk का आधिकारिक WhatsApp नंबर +91-9013151515 आपके फोन में सेव होना चाहिए।
WhatsApp से Aadhaar कार्ड डाउनलोड करने का पूरा तरीका:
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में +91-9013151515 नंबर को ‘MyGov Helpdesk’ नाम से सेव करें।
2. अब WhatsApp ओपन करें और इस नंबर पर ‘Hi’ लिखकर भेजें।
3. चैटबॉट आपको कुछ ऑप्शन दिखाएगा। यहां से ‘DigiLocker Services’ को चुनें।
4. अब यह पूछेगा कि क्या आपके पास पहले से DigiLocker अकाउंट है — ‘Yes’ या ‘No’ में जवाब दें।
5. इसके बाद अपना Aadhaar नंबर डालें।
6. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा।
7. OTP डालकर वेरिफिकेशन पूरा करें।
8. वेरिफिकेशन के बाद चैटबॉट आपके DigiLocker से लिंक्ड डॉक्युमेंट्स की लिस्ट दिखाएगा।
9. इस लिस्ट से ‘Aadhaar’ सेलेक्ट करें।
10. कुछ ही सेकंड में आपका डिजिटल Aadhaar कार्ड PDF फॉर्मेट में सीधे WhatsApp चैट में भेज दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखें:
• एक बार में सिर्फ एक डॉक्युमेंट ही डाउनलोड किया जा सकता है।
• केवल वही डॉक्युमेंट्स एक्सेस होंगे जो पहले से DigiLocker अकाउंट में लिंक्ड हैं।
• अगर Aadhaar या कोई अन्य डॉक्युमेंट DigiLocker में लिंक नहीं है, तो पहले उसे DigiLocker ऐप या वेबसाइट से जोड़ना जरूरी है।
• डिजिटल Aadhaar कार्ड पासवर्ड-प्रोटेक्टेड होता है, जिसे खोलने के लिए पहले चार अक्षर आपके नाम के (कैपिटल लटर्स में) और उसके बाद जन्म वर्ष (YYYY) डालना होता है।
UIDAI का उद्देश्य:
UIDAI का कहना है कि यह सुविधा नागरिकों को सुविधाजनक, त्वरित और सुरक्षित डिजिटल सेवाओं तक पहुंचाने की दिशा में एक और बड़ा कदम है। अब किसी भी नागरिक को Aadhaar कार्ड की जरूरत पड़ने पर न तो वेबसाइट खोलने की जरूरत है और न ही किसी साइबर कैफे जाने की — बस एक WhatsApp मैसेज भेजकर ही Aadhaar तुरंत हाथ में मिल जाएगा।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।