गिरिडीह: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर न्यू पुलिस लाइन गिरिडीह में भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक, समाज के गणमान्य नागरिक, वरीय अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों ने एक साथ दौड़ लगाकर देश की एकता, अखंडता और समरसता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान पूरा परिसर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंज उठा। सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया। दौड़ में स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे आयोजन और भी आकर्षक बन गया।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त श्री रामनिवास यादव ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि — “‘रन फॉर यूनिटी’ का उद्देश्य नागरिकों में आपसी भाईचारा, एकजुटता और राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह देश की रियासतों को जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया, उसी तरह हमें भी समाज में एकता और सौहार्द बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि सरदार पटेल की विचारधारा हमें एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। ऐसे आयोजनों से समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलता है।