WhatsApp Channel
Join Now
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति संकल्प को सुदृढ़ करने हेतु “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिला प्रशासन, गिरिडीह के तत्वावधान में यह कार्यक्रम दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 7:00 बजे आयोजित होगा। रन फॉर यूनिटी की शुरुआत नवीन पुलिस केन्द्र, पपरवाटांड से होगी, जो बड़ा चौक तक आयोजित की जाएगी।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व उपायुक्त श्री रामनिवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार करेंगे। इस अवसर पर जिले के सम्मानित नागरिकों, मीडियाकर्मियों एवं आम जनों को सादर आमंत्रित किया जाता है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर देश की एकता और अखंडता के प्रति अपना संकल्प मजबूत करें।