सबकी योजना सबका विकास के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन…

Share This News

गिरिडीह: अकदोनी कला पंचायत में सबकी योजना सबका विकास अभियान के अंतर्गत विशेष ग्राम सभा का सफल आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मनोज पासी ने की।

इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि निशा यादव और सौरभ कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने पंचायत को पीएचआई (Pai 2.0) के अंतर्गत आने वाले 9 विषयगत क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी दी और यह भी बताया कि पंचायत आकलन सूचकांक (Pai 2.0) का स्कोर कैसे बेहतर किया जा सकता है।

बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। आगामी नाइट ब्लड सर्वे और एमडीए राउंड पर विशेष जोर दिया गया।

इस दौरान पिरामल फाउंडेशन की निशा यादव ने मुखिया मनोज पासी को AI Sachiv App के बारे में बताया और उनके मोबाइल फोन में यह ऐप इंस्टॉल कराया। मुखिया जी ने स्वयं ऐप से अपने प्रश्न पूछे और ऐप की सटीक एवं उपयोगी जानकारी से वे काफी खुश हुए। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी इस पहल की सराहना की।

सभा में सभी वार्ड सदस्य, पोषण सखी, पंचायत सचिव एवं उपस्थित ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी योजनाओं — जैसे जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, स्वास्थ्य सेवाएं और आंगनवाड़ी सेवाएं — पर विस्तार से चर्चा हुई। ग्रामीणों ने अपनी पंचायत की आवश्यकताओं, स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं, एवं विकास प्रस्तावों को भी ग्राम सभा में प्रस्तुत किया।

मुखिया मनोज पासी ने कहा कि पंचायत स्तर पर सामुदायिक भागीदारी ही विकास की कुंजी है। उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रतिनिधियों, सहिया, सेविका, और जनप्रतिनिधियों को अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया।

सभा के दौरान ग्रामीणों को मुफ़्त हाइड्रोसील ऑपरेशन, स्वास्थ्य सेवाओं और स्वच्छता अभियान की जानकारी भी दी गई। पंचायत में उपस्थित सभी लोगों ने विकास और स्वच्छता को मिलकर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Related Post