गिरिडीह : आगमी छठ और दीपावली को लेकर पुलिस प्रशासन सचेत हैं एक गुप्त सूचना के आधार पर बिरनी थाना क्षेत्र के कटरियाटांड़ में अवैध विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर मौके से भारी मात्रा में विदेशी शराब और शराब बनाने का सामान जब्त किया।
Advertisement
छापामारी के दौरान 116 बोतल अवैध विदेशी शराब, 120 लीटर स्पिरिट, 2000 पीस लेबल, 5000 पीस ढक्कन, 1000 पीस होलोग्राम और 3 लीटर केरामल बरामद किए गए।
इस मामले में अवैध कारोबार में संलिप्त पवन पासवान के खिलाफ अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

छापामारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद श्री रवि रंजन, गृह रक्षक जवान और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।