छठ और दीपावली को लेकर पुलिस अलर्ट,बिरनी में अवैध 116 बोतल अवैध शराब जब्त……

Share This News

गिरिडीह : आगमी छठ और दीपावली को लेकर पुलिस प्रशासन सचेत हैं एक गुप्त सूचना के आधार पर बिरनी थाना क्षेत्र के कटरियाटांड़ में अवैध विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर मौके से भारी मात्रा में विदेशी शराब और शराब बनाने का सामान जब्त किया।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

छापामारी के दौरान 116 बोतल अवैध विदेशी शराब, 120 लीटर स्पिरिट, 2000 पीस लेबल, 5000 पीस ढक्कन, 1000 पीस होलोग्राम और 3 लीटर केरामल बरामद किए गए।

इस मामले में अवैध कारोबार में संलिप्त पवन पासवान के खिलाफ अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

छापामारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद श्री रवि रंजन, गृह रक्षक जवान और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Related Post