गिरिडीह: जिले के पटेल नगर स्थित माँ दुर्गा सह चित्रगुप्त मंदिर में इस वर्ष भी विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभ आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 23 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे से होगी, जिसमें विशेष रूप से बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।

आयोजनकर्ता कपिल कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि कार्यक्रम रात 11:00 बजे तक चलेगा और इसमें कुछ बाहरी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
प्रदीप कुमार सिन्हा ने गिरिडीह वासियों एवं दूर-दराज़ के सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील की है कि वे बड़ी संख्या में पहुँचकर इस धार्मिक और सांस्कृतिक महोत्सव की शोभा बढ़ाएँ।

वहीं धीरज कुमार सिन्हा ने कहा कि पिछले वर्ष आयोजित पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे और इस वर्ष भी उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लेगी।

आयोजन समिति ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे परिवार सहित आएँ, पूजा-अर्चना करें, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाएँ और एक सांस्कृतिक एकता का संदेश देने में सहयोग करें।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।