गिरिडीह में बढ़ता अपराध: लावारिस गाय की सूचना देने वाले युवक सुमित कुमार पर जानलेवा हमला, पुलिस कर रही जांच…

Share This News

गिरिडीह में लगातार बढ़ रहे अपराधों के बीच एक और मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले झींझरी मोहल्ला निवासी सुमित कुमार ने एक लावारिस गाय को बचाया था। इसी घटना से नाराज होकर मंगलवार की देर शाम करीब 7 बजे कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

Advertisement..

घायल सुमित कुमार ने बताया कि जब वह झींझरी मोहल्ला स्थित अपने घर से बड़ा चौक की ओर जा रहे थे, तभी हटिया के पास 7–8 लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और जबरन हटिया के अंदर खींच लिया। सुमित के अनुसार, हमलावरों ने लोहे के पंच, रॉड और हाथ में पहने कड़े से बेरहमी से प्रहार किए, जिससे उनके सिर, छाती और पीठ पर गंभीर चोटें आईं।

Advertisement

सुमित ने बताया कि हमलावरों को वह नाम से नहीं जानते, लेकिन चेहरा देखकर पहचान सकते हैं। हमले के दौरान एक युवक ने चाकू से वार करने की कोशिश भी की, लेकिन सुमित किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

 

घटना के बाद उनके मित्र हर्ष राज और ज्ञानेन्द्र कुश्वाहा ने उन्हें घायल अवस्था में सदर अस्पताल गिरिडीह में भर्ती कराया। इलाज के बाद सुमित ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

 

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सुमित ने झींझरी मोहल्ला पार्क में एक लावारिस गाय के बंधे होने की सूचना पुलिस को दी थी, जिससे नाराज होकर उक्त लोगों ने यह हमला किया।

 

अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। अगर ऐसे ही अपराधियों का मनोबल बढ़ता रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब गिरिडीह ‘क्राइम सिटी’ की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।

 

#गिरिडीह #Giridih #

Crime #News

 

Related Post