राजधनवार छठ महापर्व के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु अनुमंडल स्तरीय समन्वय बैठक संपन्न…

Share This News

गिरिडीह:- धनवार प्रखण्ड अंतर्गत राजधनवार राजा घाट पर आयोजित होने वाले पावन महापर्व छठ-2025 के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण, स्वच्छता व्यवस्था, जनसुविधाओं की उपलब्धता तथा समुचित प्रशासनिक प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 13.10.2025 को अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दण्डाधिकारी, खोरीमहुआ श्री अनिमेष रंजन की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय एक विस्तृत बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ श्री राजेन्द्र प्रसाद, भूमि सुधार उप-समाहर्ता, खोरीमहुआ श्री सुनील कुमार प्रजापति, कार्यपालक दण्डाधिकारी, खोरीमहुआ श्री अभिषेक कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, धनवार श्री देवेंद्र कुमार दास, अंचल अधिकारी, धनवार श्री यसवंत सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत धनवार श्री हर्षवर्धन, थाना प्रभारी, धनवार श्री सत्येन्द्र पाल, ओ.पी. प्रभारी, घोड़थम्बा श्री धमेन्द्र अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही धनवार छठ पूजा समिति एवं दिवानटोला छठ पूजा समिति के सदस्यगण भी आमंत्रित रूप से शामिल हुए।

अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दण्डाधिकारी श्री अनिमेष रंजन (भा.प्र.से.) ने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों एवं पूजा समितियों से कहा कि छठ महापर्व हमारी आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के सफल, सुरक्षित और स्वच्छ आयोजन हेतु विधि-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा एवं आपातकालीन सेवा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। राजधनवार राजा घाट की ओर आने-जाने वाले मार्गों पर वाहन परिचालन को सुचारु रखने, पार्किंग स्थलों की व्यवस्था, एवं श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन हेतु विशेष यातायात योजना तैयार करने का निर्देश दिया पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है। सभी संबंधित विभागों एवं समितियों ने छठ पर्व को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पूर्ण सहयोग की अपील की गई।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ श्री राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि पर्व की अवधि के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, भीड़-नियंत्रण, संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता एवं रात्रि गश्ती सुनिश्चित की जायेगी।