बगोदर-सरिया रोड स्थित होटल कलश धाम में प्रशासन का छापा, आपत्तिजनक हालत में कई युवक-युवतियां पकड़े गए…

Abhimanyu Kumar
3 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह: बगोदर–सरिया मुख्य मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध होटल कलश धाम में मंगलवार को प्रशासनिक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की। इस छापेमारी में पुलिस ने होटल के कई कमरों में चल रही अवैध और अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ किया। मौके से कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए।

Advertisement..

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। छापेमारी के दौरान होटल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है और होटल संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

लंबे समय से विवादों में रहा होटल

स्थानीय लोगों का कहना है कि होटल कलश धाम लंबे समय से विवादों में घिरा हुआ था। यहां आने-जाने वाले लोगों पर अक्सर संदेह जताया जाता रहा है। लोगों का आरोप है कि होटल प्रबंधन द्वारा कमरों की बुकिंग बिना किसी सख्त पहचान जांच के की जाती थी, जिसके कारण यहां लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही थीं।

Advertisements 

सूत्रों के अनुसार, होटल परिसर के भीतर शराब सेवन के लिए विशेष केबिन भी बनाए गए थे, जिससे यह जगह युवाओं की मौज-मस्ती का अड्डा बन चुका था।

शैक्षणिक संस्थानों के नजदीक होटल होने पर उठे सवाल:

सबसे गंभीर बात यह है कि यह होटल एक स्कूल और बीएड कॉलेज से महज 10 मीटर की दूरी पर स्थित है। शैक्षणिक माहौल में इस तरह की गतिविधियां होना न केवल स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है बल्कि छात्रों के वातावरण पर भी सवाल खड़ा करता है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस होटल के संचालन पर पहले भी संदेह जताया गया था, लेकिन किसी स्तर पर कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने मांग की है कि इस मामले में शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

छापेमारी दल का नेतृत्व बगोदर–सरिया SDPO धनंजय राम ने किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है और यह जांच भी की जा रही है कि इतने लंबे समय तक यह अवैध गतिविधियां कैसे चलती रहीं तथा स्थानीय पुलिस की निगरानी में चूक क्यों हुई।

 

इस दौरान SDM संतोष कुमार गुप्ता भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की यह कार्रवाई क्षेत्र में व्याप्त अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक ठोस कदम है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page