गिरिडीह। पचंबा थाना क्षेत्र के डंडियाडीह मोहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक नाबालिग लड़की का शव घर के छत पर संदेहास्पद परिस्थिति में रस्सी के फंदे से झूलता हुआ मिला। मृतका की पहचान 11-12 वर्षीया निखत परवीन के रूप में की गई है, जो ग्राम चंदौरी थाना तीसरी, जिला गिरिडीह की रहने वाली थी।
वह गिरिडीह में अपनी मां के साथ रहकर पढ़ाई करती थी, जबकि उसके पिता मोहम्मद इलियास अंसारी बाहर रहकर काम करते हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
एक परिजन का कहना हैं कि समझ से परे हैं कोई फांसी लगाकर फांसी में झूल जाएगी या अपने से गाले में दुपट्टा लपेट कर के छत पर सो जाएगी, लङकी के पूरा बदन में उसका यहां वहां जबरदस्ती के निशान है उसके साथ जो वारदात किया गया था उसके निशान भी शरीर पर मौजूद हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने पचंबा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। बच्ची का शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।