गिरिडीह/निरंजन कुमार : जमुआ प्रखंड के गांधीचौक से झारखंड धाम को जोड़ने वाले सिमानी नदी पर बना पुल इन दिनों पूरी तरह जर्जर और खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। पुल की सतह पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, वहीं लोहे की छड़ें बाहर निकल आई हैं, जिससे रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों में भय का माहौल है।
Advertisement
यह पुल न केवल झारखंड धाम बल्कि आसपास के कई गांवों को भी जोड़ता है। हर दिन हजारों की संख्या राहगीर, श्रद्धालु, स्कूली बच्चे और ग्रामीण इसी रास्ते से आवागमन करते हैं। पुल की जर्जर हालत किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 2 सालों से इस पुल की स्थिति खराब है लेकिन सुधार का कोई नामों निशान भी नहीं है कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

ग्रामीणों ने कहा कि झारखंड धाम एक आस्था और श्रद्धा का केंद्र है, जहाँ हर दिन लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। ऐसे में इस पुल की मरम्मत शीघ्र कराना बेहद जरूरी है। लोगों ने गिरिडीह उपायुक्त, जमुआ विधायक मंजू कुमारी और जिला अध्यक्ष मुनिया देवी,जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा से अपील की है कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई करें, ताकि किसी अप्रिय घटना से पहले पुल की मरम्मत संभव हो सके।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”