गिरिडीह:- जिला उपायुक्त, श्री रामनिवास यादव के निर्देशानुसार आज गिरिडीह जिले में जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री संतोष कुमार एवं यातायात प्रभारी, दुगनो टोप्पो के नेतृत्व में आज मुफ़स्सिल थाना के पास सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया।
जिसमें ब्लैक स्पॉट, प्रेशर हॉर्न एवं मल्टी-हॉर्न का प्रयोग करने वाले वाहनो पर ऑनस्पॉट नियमानुकूल कार्रवाई की गई एवं साथ ही सभी को जागरूक भी की गई कि ध्वनि प्रदूषण से स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारी हो सकती है।
इस दौरान हेलमेट, सीटबेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई। जांच के दौरान 30 बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों से 1-1 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। साथ ही 12 टोटो को भी पकड़ा गया, जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चला रहे थे, सभी टोटो चालक से 5-5 हजार जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा 1 ट्रैक्टर चालक को बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने हेतु पकड़ा गया। इसके साथ ही 04 स्कूल बसों के फिटनेस, परमिट, बीमा, पॉल्यूशन एवं चालक-परिचालक से संबंधित अभिलेखों की स्थिति की जांच की गई।
इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में विद्यालय प्रबंधन एवं बस मालिकों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में अपने परिवार के साथ दूसरों की सुरक्षा को लेकर सड़क सुरक्षा नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें। इसके अलावा सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में यातायात नियमों का पालन करने, सीटबेल्ट/हेलमेट पहनने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने, और पैदल चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसी महत्वपूर्ण बातें शामिल है।