समाहरणालय सभागार में आज जिला उपायुक्त श्री रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (12 से 14 अक्टूबर 2025) की तैयारियों की समीक्षा की गई और अभियान के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
Advertisement
उपायुक्त ने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर माइक्रो प्लानिंग कर लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अभियान के तहत 12 अक्टूबर को जिले के 2325 पोलियो बूथों पर खुराक दी जाएगी, जबकि 13 और 14 अक्टूबर को डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
इस अभियान में 4,91,635 बच्चों को पोलियो ड्रॉप देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 4,650 स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है, साथ ही पर्यवेक्षकों और ट्रांजिट टीमों को भी लगाया गया है।

उपायुक्त ने आमजनों में जागरूकता फैलाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने, बूथों की जानकारी उपलब्ध कराने और अभिभावकों को बच्चों को बूथ पर लाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जनप्रतिनिधियों, रोटरी क्लब, रेडक्रॉस सोसायटी एवं आंगनबाड़ी कर्मियों से अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीएम (एनएचएम), एवं सभी प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।