गांव में पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका, सामाजिक दबाव में महादेव पहाड़ी पर कराई गई शादी

Share This News

गिरिडीह: देवरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बीती रात उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक प्रेमी-प्रेमिका को कमरे में प्रेमालाप करते देख लिया। घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली, मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। सामाजिक मान-सम्मान और प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका की उसी रात शादी करा दी।

मिली जानकारी के अनुसार, फतेहपुर गांव की रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी को फतेहपुर मोड़ स्थित एक नए मकान में मिलने के लिए बुलाया था। देर रात दोनों जब घर के भीतर बातचीत कर रहे थे, तभी कुछ ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई। ग्रामीणों ने तुरंत शोर मचाकर अन्य लोगों को बुलाया और प्रेमिका के परिजनों को भी सूचना दी।

थोड़ी ही देर में प्रेमिका के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थिति बिगड़ती देख गांव के कुछ वरिष्ठ लोगों और सामाजिक दबाव में दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को गांव के पास स्थित महादेव पहाड़ी ले जाकर विधिवत शादी कराई।

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर देवरी थाना पुलिस दल-बल के साथ गांव पहुंची और प्रेमी युगल को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस को वापस लौटना पड़ा।

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध था। गांव की सामाजिक प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए शादी कराना ही उचित समझा गया।

फतेहपुर गांव में यह घटना अब चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है। कुछ लोग ग्रामीणों के निर्णय को सामाजिक रूप से सही ठहरा रहे हैं, जबकि कुछ इसे परंपरा के नाम पर दबाव का उदाहरण बता रहे हैं।