जमुआ प्रखंड अंतर्गत मलूवाटांड़ पंचायत के पराॅंचीडिह गांव में छठ महापर्व की उमंग के बीच बीते दिनों एक दर्दनाक हादसा हुआ। छठ पूजा के प्रथम अर्घ्य से पूर्व स्नान करने के दौरान गांव की नन्हीं अंशु कुमारी (उम्र लगभग 14 वर्ष) तालाब में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। खुशियों के पर्व पर सन्नाटा पसर गया और हर आंख नम हो उठी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद देर से ही सही, लेकिन जमुआ विधायक मंजू कुमारी रविवार को मृतका के घर पहुंचीं। उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और गहरी संवेदना व्यक्त की। विधायक ने कहा कि यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायक घटना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे विभागीय अधिकारियों से बात कर तालाब में सुरक्षा के लिए जाली लगाने का कार्य सुनिश्चित करवाने का प्रयास करेंगी, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों। इसके पूर्व ही भाजपा नवडीहा महिला मोर्चा अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की थी ।

विधायक ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया और ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग पूरे साल बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे तालाब में स्नान करने आते हैं, इसलिए वहां सुरक्षा व्यवस्था की अत्यंत आवश्यकता है। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।