भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की पहल पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में चल रहे “सरदार@150 यूनिटी मार्च” अभियान के तहत आज गिरिडीह में भव्य जिला-स्तरीय एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम “मेरा युवा भारत (माई भारत), गिरिडीह” तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), गिरिडीह महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसका नेतृत्व गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार, आर.के. महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.एम. शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. विनोद सुमन, वंदना चौरसिया, विनीता कुमारी, रंजीत राय, कामेश्वर पासवान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
झंडा मैदान से दरवान चौक होते हुए पुनः झंडा मैदान तक निकाली गई पदयात्रा
पदयात्रा झंडा मैदान से शुरू होकर टावर चौक, मकतपुर रोड, बरगंडा, दरवान चौक, सर जेसी बोस मार्ग होते हुए पुनः झंडा मैदान में पहुँची। इस यात्रा में गिरिडीह महाविद्यालय, आर.के. महिला कॉलेज, जी.डी. बगडिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और के.एन. बख्शी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के एनएसएस एवं एनसीसी स्वयंसेवकों के साथ-साथ विभिन्न खेल संघों व खेल अकादमियों से जुड़े 500 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। युवाओं के जोशीले नारे और देशभक्ति के गीतों ने वातावरण को ऊर्जा से भर दिया।
सांसद ने युवाओं को राष्ट्र-निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया
अपने संबोधन में सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने सरदार पटेल के जीवन और व्यक्तित्व को भारत की एकता, दृढ़ इच्छाशक्ति और संगठन क्षमता का सर्वोत्तम उदाहरण बताया। उन्होंने युवाओं से कहा कि देश के विकास में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और हर युवा को राष्ट्र-निर्माण में सकारात्मक योगदान देना चाहिए।
“एक भारत श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को मजबूत करने का संदेश
जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने पदयात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह अभियान युवाओं के माध्यम से देश में एकता और अखंडता की भावना को सशक्त करने का संदेश देता है। इसके साथ ही उन्होंने करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक 26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक आयोजित 150 किमी की राष्ट्रीय पदयात्रा के बारे में भी जानकारी दी।
पदयात्रा से पूर्व गिरिडीह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने उपस्थित युवाओं को राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाया, जबकि जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने नशामुक्त भारत का संदेश देते हुए शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का समापन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस पूरे आयोजन ने न सिर्फ युवाओं में देशभक्ति और एकता की भावना को और प्रबल किया, बल्कि आमजन को भी बड़े पैमाने पर इस संदेश से जोड़ा।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।