नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के कुरहो बिंदो गांव में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 48 वर्षीय मजदूर अकबर अंसारी उर्फ युनुस अंसारी की मौत हो गई। वह निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे, तभी अचानक 11 हजार वोल्ट के नंगे तार की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Advertisement
मिली जानकारी के अनुसार, अकबर अंसारी बिनोद यादव के नए मकान का निर्माण कार्य कर रहे थे। मकान के ठीक ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा था। काम के दौरान अचानक वह बिजली के संपर्क में आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नवडीहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक अकबर अंसारी अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके दो बच्चे हैं — एक विवाह योग्य पुत्री और एक गूंगा पुत्र। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आवासीय इलाकों के ऊपर से गुजरने वाले उच्च वोल्टेज तार लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे सभी तारों को तत्काल हटाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।