कुरहो बिंदो में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, गांव में छाया मातम…

Share This News

वडीहा ओपी थाना क्षेत्र के कुरहो बिंदो गांव में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 48 वर्षीय मजदूर अकबर अंसारी उर्फ युनुस अंसारी की मौत हो गई। वह निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे, तभी अचानक 11 हजार वोल्ट के नंगे तार की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

मिली जानकारी के अनुसार, अकबर अंसारी बिनोद यादव के नए मकान का निर्माण कार्य कर रहे थे। मकान के ठीक ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा था। काम के दौरान अचानक वह बिजली के संपर्क में आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही नवडीहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक अकबर अंसारी अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके दो बच्चे हैं — एक विवाह योग्य पुत्री और एक गूंगा पुत्र। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आवासीय इलाकों के ऊपर से गुजरने वाले उच्च वोल्टेज तार लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे सभी तारों को तत्काल हटाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Related Post