जमुआ प्रखंड के धरचाची में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, दोनों पक्षों में जमकर झड़प — हवाई फायरिंग व पेट्रोल बमबारी से दहशत फैल गई,देखे वीडियो…

Share This News

मुआ प्रखंड के कारोडीह पंचायत अंतर्गत धरचाची गांव में गुरुवार शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष जैसी स्थिति बन गई। करीब 4 बजे शुरू हुई झड़प देखते-ही-देखते उग्र हो गई, जिसमें दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलाए गए, हवाई फायरिंग की गई और पेट्रोल बम तक फेंके गए। अचानक हुए इस हमले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।

आग के हवाले किए गए कई बाइक..

बताया जाता है कि उपद्रवियों ने मौके पर खड़ी मोटरसाइकिलों को भी निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिनों से इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था। बुधवार को भी इसी विवाद को लेकर मारपीट और कहासुनी हुई थी।

सूचना मिलते ही जमुआ थाना पुलिस भारी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त दो बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि विवादित भूमि पर घेराबंदी के लिए आज एक पक्ष के लोग पहुंचे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोग आपत्ति जताते हुए भिड़ गए और स्थिति बेकाबू हो गई।

फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि तनाव न बढ़े और शांति व्यवस्था बनी रहे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।

वीडियो 

Related Post