अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ‘हमर बिरसा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’ का किया आयोजन, 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा…

Share This News

गिरिडीह: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गिरिडीह इकाई द्वारा गिरिडीह कॉलेज परिसर में ‘हमर बिरसा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’ का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले भर से 1000 से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।

इस अवसर पर प्रदेश शोध संयोजक कृष्ण त्रिवेदी ने बताया कि गिरिडीह में पहली बार किसी भी संगठन द्वारा एक साथ इतने बड़े स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि एक ही समय पर 1000 से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता परिषद के प्रयासों को सफल बनाती है।

वहीं जिला संयोजक सह प्रदेश जनजाति सह कार्य प्रमुख मंटू मुर्मू ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में परिषद के 120 से अधिक कर्मठ कार्यकर्ताओं तथा गिरिडीह कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसकी वजह से परीक्षा बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हो सकी।

कार्यक्रम के सफल संचालन में नगर सह मंत्री अनीश राय एवं कॉलेज अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी की भी अहम भूमिका रही।

मौके पर उपस्थित सम्मानित अतिथियों और कार्यकर्ताओं में प्रोफेसर विनीता कुमारी, नगर सह मंत्री अभिजीत सिन्हा, अंजली कुमारी, दीपा सेठ,एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर, अंडर ऑफिसर,गुलशन यादव, श्रेयांश गौरव, सागर कुमार, अंकित सिंह, ज्योति कुमारी, बिट्टू मोदी, सोनू पंडित, सलोनी कुमारी, रविशंकर कुमार, अंकित पांडे, अमित यादव, करण यादव, गौतम सिंह, सूर्यकांत यादव, बबीता कुमारी, कृष्ण सिंह, अंकित वर्मा, अश्विन राय, उज्जैन कुमार, डिंपी कुमारी, गोलू यादव, प्रसिद्ध सिंह, हिमांशु कश्यप, आयुष सिंह, पायल कुमारी, आदर्श गुप्ता, संदीप वर्मा, प्रवीण यादव, हेमंत तिवारी, सिमरन कुमारी, विपिन पांडे, देवयानी सरकार, गायन त्रिवेदी, अमित यादव, आपीति कुमार, सूर्य त्रिवेदी, रक्षा खांडवैल, निशांत राम, अनुज कुमार, रविशंकर, विकास कुमार, विनोद दास, कृष्ण दास, आनंद वर्मा सहित अन्य कई कार्यकर्ता शामिल थे।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया और आयोजन समिति की ओर से सफल परीक्षा संचालन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

 

Related Post