लताकी में ₹12.52 लाख की लागत से ढक्कनयुक्त नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ..

Share This News

मुआ प्रखंड के ग्राम लताकी में मध्य विद्यालय से दुर्गा मंडप होते हुए गुहिया आहार तक ढक्कन सहित नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस परियोजना के लिए जिला परिषद मद से कुल ₹12 लाख 52 हज़ार की राशि स्वीकृत की गई है।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य संजय हाजरा के हाथों किया गया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि संजय हाजरा, पंचायत समिति सदस्य आज़ाद साहब, उप मुखिया लालवेग अंसारी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुरेश साहब, समाजसेवी नंदलाल पांडे, बसंत हाजरा, गंदेरी हाजरा, सनोज पासवान, अनिल हाजरा, उद्धल हाजरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

जलजमाव से मिलेगी राहत

ग्रामीणों ने बताया कि नाली के अभाव में गांव में बरसात के दिनों में गंदा पानी घरों तक पहुंच जाता था, जिससे बीमारियों और गंदगी की समस्या बनी रहती थी। अब नाली बनने से यह परेशानी दूर होगी और गांव में स्वच्छता व स्वास्थ्य सुधार की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।

सड़क और स्वास्थ्य केंद्र की भी पहल

जिला परिषद सदस्य संजय हाजरा ने बताया कि नाली निर्माण के साथ उन्होंने लताकी में स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना के लिए भी अनुशंसा की थी, जिसे जिला विकास आयुक्त (DDC) की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि उपकेंद्र का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

संजय हाजरा ने कहा —

 “हमारा प्रयास हमेशा यही रहा है कि गांव के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों और ग्रामीण इलाकों का हर क्षेत्र विकास की राह पर आगे बढ़े।

उन्होंने यह भी बताया कि पहले लताकी सोनार टोला रोड की खराब स्थिति को मीडिया में दिखाए जाने के बाद सड़क सुधार कार्य भी शुरू करा दिया गया है।

सरकारी फंड की कमी पर चिंता

विकास कार्यों में देरी के सवाल पर संजय हाजरा ने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से जिला परिषद और पंचायतों को पर्याप्त फंड नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा —

पहले की तुलना में अब 15वीं और 16वीं वित्त मद की राशि बहुत कम है। इससे गांवों में योजनाओं को गति देने में कठिनाई हो रही है।

नाली निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अब गांव का मुख्य मार्ग जलजमाव से मुक्त होगा और आने-जाने में सुविधा मिलेगी।

Related Post