डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Share This News

गिरिडीह :- जिला उपायुक्त श्री रामनिवास यादव ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आपूर्ति विभाग अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में उपायुक्त ने विभागीय योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए एनएफए ग्रीन कार्ड, किरासन तेल, चावल, चीनी, नमक आदि की सुव्यवस्थित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शिता के साथ मिलना चाहिए।

उपायुक्त ने डोर स्टेप डिलीवरी प्रणाली को तेजी और प्रभावी ढंग से लागू करने पर विशेष जोर देते हुए संबंधित एजेंसियों को निर्देशित किया कि इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक के दौरान आपूर्ति विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और सुधारात्मक उपायों पर चर्चा हुई।

मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री गुलाम समदानी सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Post