गिरिडीह – जिला उपायुक्त श्री रामनिवास यादव के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार के नेतृत्व में डुमरी और निमियाघाट जीटी रोड में वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी एवं ओवरलोडिंग वाहनों के साथ-साथ गैर जिम्मेदाराना तरीके से संचालित वाहनों की जांच की गई।
जांच के क्रम में मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत ओवरलोडिंग और ओवर हाइट के मामलों में 6 वाहनों से ₹1 लाख 10 हजार का जुर्माना वसूला गया। सभी वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक वजन लेकर संचालित हो रहे थे।
डीटीओ श्री संतोष कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में नियम विरुद्ध व गैर जिम्मेदाराना ढंग से चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और आम जनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाना है।
साथ ही उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें, सीट बेल्ट/हेलमेट अवश्य पहनें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, और पैदल चलने वालों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।