गिरिडीह (धनवार): धनवार प्रखंड के डोरंडा चौक की सड़कें इन दिनों बेहद जर्जर अवस्था में हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़ और जलजमाव से स्थिति और भी बदतर हो गई है। जगह-जगह बने गड्ढों और टूटी सड़कों ने राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।
रोजमर्रा आने-जाने वाले लोगों को हर कदम संभलकर चलना पड़ रहा है, वहीं दोपहिया वाहन चालक फिसलने के डर से परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिसके कारण हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं।
स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और कामकाजी लोगों को इस जर्जर सड़क से होकर गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है ताकि आवागमन सुचारू हो सके।
वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सड़क की दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए आश्वासन दिया है कि जल्द ही सड़क मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा।