फॉरवर्ड ब्लॉक की टीम ने लिया बेंगाबाद महिला कॉलेज निर्माण स्थल का जायजा…कहा – प्राक्कलन के अनुसार हो निर्माण, मजदूरों को मिले उचित मजदूरी

Pintu Kumar
3 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

बेंगाबाद: पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव के नेतृत्व में पार्टी की एक टीम ने आज बेंगाबाद प्रखंड के महुआर में निर्माणाधीन महिला कॉलेज भवन और चहारदीवारी का निरीक्षण किया।

टीम ने निर्माण स्थल पर मौजूद साइट इंचार्ज से कार्य की प्रगति और गुणवत्ता संबंधी जानकारी ली। इस दौरान नेताओं ने यह भी सवाल उठाया कि, स्थल पर निर्माण एजेंसी का कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है, जो नियमों के विपरीत है।

निरीक्षण के क्रम में निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से भी बात की गई। मजदूरों ने बताया कि महिला मजदूरों को ₹300 और पुरुष मजदूरों को ₹350 प्रतिदिन मजदूरी दी जा रही है। अधिकांश मजदूर आदिवासी समुदाय से हैं।

इसी दौरान कई स्थानीय लोगों ने फॉरवर्ड ब्लॉक टीम से शिकायत की कि, कॉलेज का निर्माण चिन्हित जमीन से अलग स्थान पर किया जा रहा है और उनकी कृषि भूमि पर जबरन निर्माण कार्य हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, जिनकी जमीन पर यह निर्माण कार्य शुरू हुआ है, उनमें कैलाश यादव, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, अर्जुन पंडित आदि ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उन्हें राहत भी मिली है। बावजूद इसके, निर्माण कार्य पूर्व निर्धारित स्थल पर नहीं हो रहा। वहीं, इंदर पंडित, एतवारी पंडित, चुड़ू पंडित, गांगो पंडित सहित अन्य लोग भी न्यायालय जाने की तैयारी में हैं।

निरीक्षण के बाद राजेश यादव ने कहा कि यदि कॉलेज का निर्माण निर्धारित भूमि से अलग जगह हो रहा है, तो यह गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार और नियमों का पालन करते हुए होना चाहिए। साथ ही, जिनकी भूमि अधिग्रहित की गई है, उन्हें तुरंत मुआवजा दिया जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि, “यह अत्यंत दुखद है कि हम भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, लेकिन हमारे आदिवासी मजदूर आज भी ₹300-₹350 प्रतिदिन की मजदूरी पर काम करने को मजबूर हैं। सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।”

राजेश यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो बातें सामने आई हैं, उन्हें लेकर श्रम विभाग एवं संबंधित विभागों को पत्र लिखा जाएगा ताकि मजदूरों को झारखंड सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी दर के अनुसार भुगतान सुनिश्चित हो सके।

मौके पर राजेंद्र मंडल, शिवनंदन यादव, शंभू तुरी, रामलाल मंडल, विनय यादव, मनोज यादव, रंजन कुमार, अशोक पंडित, मुस्लिम अंसारी, पियारी पंडित, विनोद पंडित, मिथुन यादव, पंकज यादव, लीलो यादव, बुधन यादव, दामोदर पंडित, अलखी देवी, भिखनी देवी, कुंती देवी, चिंता देवी, संजय पंडित सहित कई लोग उपस्थित थे।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page