गिरिडीह — गिरिडीह शहर के सिहोडीह स्थित आर.के. सिंह कॉम्प्लेक्स में आज “विनायक बैटरी” नामक प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने विधिवत फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रोप्राइटर प्रदीप कुमार ने बताया कि “विनायक बैटरी” में Exide, Luminous, Amaron, Livguard, V-Guard, Eastman और Microtek जैसी नामचीन कंपनियों की बैटरी, इन्वर्टर तथा सभी प्रकार की गाड़ियों की बैटरियां उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए आसान किस्तों की व्यवस्था भी की गई है।
उद्घाटन समारोह में मंजीत शर्मा, जीतू चौधरी, छोटू रजक, अशोक राम, प्रमोद स्वर्णकार, मिथुन चंद्रवंशी, विक्की शर्मा, अजित कुमार, पप्पू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
स्थानीय लोगों ने कहा कि इस नए प्रतिष्ठान के खुलने से क्षेत्र में बैटरी और इन्वर्टर की बेहतर सेवा अब स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगी।