जमुआ में तेज रफ्तार बनी जानलेवा, बिजली के खंभे से टकराकर दो युवकों की मौत

Share This News

गिरिडीह जमुआ प्रखंड के पोबी गांव में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों की पहचान पोबी के रहने वाले रोहित तुरी और चंदन तुरी के रूप में की गई है, दोनों की उम्र लगभग 22 वर्ष थी।

Advertisement..

सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक किसी काम से जमुआ गए हुए थे और रात में मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। पोबी मोड़ के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण हादसा हुआ।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों की स्थिति बेहद खराब है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है। वहीं, जमुआ थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Related Post