गिरिडीह: सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निर्देश पर कला संगम के कलाकारों द्वारा बिरनी प्रखंड के कई पंचायतों में नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक जनजागरण अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने मइया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, साइकिल योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड तथा अबुआ आवास जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को सरल भाषा में दी। लोगों को हर पंचायत में लगाए जाने वाले शिविरों में आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कला संगम की टीम का निर्देशन रवीश आनंद, आकाश, शुभम, इंद्रजीत, सचिन, संस्कृति, अनुष्का, अंशिका, अनुराग, सागर द्वारा किया गया, वहीं ढोलक पर सुनील लाभ ने जनता का मनोरंजन करते हुए संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्रामीणों में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास सराहनीय रहा।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने कलाकारों को पोस्टर, पर्चा और बैनर वितरित कर विभिन्न प्रखंडों की ओर रवाना किया। विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह जनजागरण अभियान आने वाले दिनों में और भी पंचायतों में पहुंचकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखता है।