रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षा फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 से शुरू होगी। विद्यार्थियों को 5 दिसंबर 2025 तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की सुविधा दी जाएगी। वहीं 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक छात्र विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान 8 दिसंबर तक बिना लेट फीस के किया जा सकेगा, जबकि 15 दिसंबर 2025 तक विलंब दंड के साथ शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
छात्रहित में जैक बोर्ड का नया कदम
बोर्ड ने इस बार आवेदन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं।
जैक ने बताया कि पहले पोर्टल खुलने के बाद छात्रों से आवेदन प्रपत्र भरवाने और संस्थान द्वारा पोर्टल पर अपलोड करने में समय की समस्या आती थी। कई बार जल्दबाजी में आवेदन पत्र भरने के कारण गलतियां रह जाती थीं, जिनसे छात्रों को परीक्षा के समय परेशानी होती थी।
इसी को ध्यान में रखते हुए, अब जैक बोर्ड ने नया सिस्टम लागू किया है, जिसके तहत परीक्षा आवेदन प्रपत्र को परिषद के पोर्टल पर पहले ही उपलब्ध कराया जाएगा।
इससे विद्यालयों को समय रहते छात्रों से सही जानकारी प्राप्त करने और उसे संस्थान के रिकॉर्ड से मिलान करने का अवसर मिलेगा। बोर्ड का मानना है कि इस प्रक्रिया से आवेदन में होने वाली त्रुटियों में काफी कमी आएगी।
सीबीएसई से पहले परीक्षा कराने की तैयारी
गौरतलब है कि जैक बोर्ड ने इस बार सीबीएसई बोर्ड से पहले ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाएं आयोजित करने का लक्ष्य तय किया है।
सीबीएसई ने पहले ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है, और जैक का कहना है कि वह उससे पहले परीक्षा पूरी कर लेगा, ताकि परिणामों की घोषणा भी समय पर की जा सके।