बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर झारखंड बीजेपी में जश्न, गिरिडीह में निकाला गया विजय जुलूस

Share This News

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड बहुमत की जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज पूरे झारखंड में जश्न मनाया गया। इसी क्रम में गिरिडीह जिला भाजपा की ओर से भी शहर में विजय जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

विजय जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए टावर चौक पहुंचा, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं ने बिहार में एनडीए सरकार के पुनः गठन पर खुशी जताई और एक-दूसरे को बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास और स्थिरता के पक्ष में अपना जनादेश दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एनडीए की यह जीत पूर्वी भारत में विकास की नई दिशा तय करेगी।

 

Related Post