गिरिडीह जिला के जमुआ प्रखंड स्थित प्रसिद्ध झारखंड धाम (झारखंडी) में इन दिनों श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को बाबा की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने वाले भक्तों की भीड़ के कारण सड़क जाम की स्थिति घंटों बनी रहती है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हर सोमवारी ही नहीं बल्कि विशेष पूजा-पाठ या त्यौहार के दिनों में भी यही स्थिति उत्पन्न होती है। आज भी लगभग दो घंटे से सड़क जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे श्रद्धालुओं के साथ आम लोगों को भी आवाजाही में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
लोगों का कहना है कि प्रशासन को पहले से पता होता है कि ऐसे दिनों में झारखंड धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, फिर भी ट्रैफिक प्रबंधन के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जाती।
एक स्थानीय निवासी ने नाराजगी जताते हुए कहा,
हर बार यही हाल रहता है। जाम में फंसे रहना अब आम बात हो गई है। प्रशासन को चाहिए कि खास दिनों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
फिलहाल, प्रशासनिक लापरवाही के कारण लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि झारखंड धाम जाने वाली सड़क पर जल्द सुधार और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।