गिरिडीह कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

Share This News

गिरिडीह: एनसीसी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गिरिडीह कॉलेज परिसर में एनसीसी कैडेट्स द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 50 एनसीसी कैडेट्स, बीएड विभाग के छात्र-छात्राओं तथा कॉलेज की प्रोफेसर विनीता कुमारी सहित कई लोग शामिल हुए और स्वेच्छा से रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर के साथ ही एनसीसी कैडेट्स के नए बैच की बहाली प्रक्रिया भी संपन्न हुई, जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया के तहत हजारीबाग एनसीसी बटालियन से आए एनसीसी अधिकारियों ने लड़कियों के लिए 800 मीटर और लड़कों के लिए 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया। इसके अलावा लिखित परीक्षा, लंबाई माप सहित अन्य चयन मानदंडों की भी जांच की गई।

शिविर में मुख्य रूप से गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार, डॉ. एम.एन. सिंह, प्रो. आशा कुमारी रजवार, एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर सागेन सोरेन, सोनाली जयसवाल, सविता मरांडी, उमेश सोरेन, समीर दीप, अमित आर्या, सुरेश गुप्ता, निरज चौधरी, प्रफुल्ल, सिया कुमारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

मौके पर प्रो. विनीता ने कहा कि “रक्तदान महादान है। हम हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित कर जरूरतमंद मरीजों की मदद करने का प्रयास करते हैं।” वहीं प्राचार्य डॉ. अनुज ने अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की।

 

Related Post