गिरिडीह: पचम्बा थाना क्षेत्र के गौशाला मेला में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब मेला घूमने गई कुछ महिलाओं के साथ उपद्रवी युवकों ने मारपीट और अभद्र व्यवहार किया। घटना शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित महिलाओं ने पचम्बा थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
घटना के संबंध में नागाबाद पंचायत की निवासी सरिता देवी, बसंती देवी, शीला देवी और कुंदन दास सहित अन्य लोगों ने बताया कि वे सभी गाड़ी से पचम्बा गोशाला मेला घूमने गए थे। देर रात जब सभी वापस लौट रहे थे, तभी मेला के पास कुछ उपद्रवी युवकों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी, और विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट करने लगे।
आवेदन में बताया गया है कि करीब 10 से 12 युवकों के समूह ने न सिर्फ गाड़ी में बैठे लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया बल्कि महिलाओं के साथ बदसलूकी की और उनके कपड़े खींचे। इस दौरान मेला परिसर में मौजूद लोगों के एकत्र होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित महिलाओं के अनुसार, उनमें से एक युवक की पहचान मुकेश साव के रूप में हुई है, जिसने बातचीत के बहाने महिला से अभद्रता करने की कोशिश की। जब अन्य लोगों ने विरोध किया, तो सभी उपद्रवी एकजुट होकर हमला करने लगे।
घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकले, लेकिन जाते-जाते उन्होंने पीड़ितों को धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत दी, तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। इस डर के बावजूद पीड़ित महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए पचम्बा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।