गिरिडीह। जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने मंगलवार को परिसदन भवन में प्रेसवार्ता कर जिला प्रशासन और राज्य सरकार पर अवैध पत्थर खदानों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देवरी और जमुआ प्रखंड में प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खदानों का संचालन हो रहा है, जहाँ रोज़ाना होने वाली दुर्घटनाओं में गरीब मजदूर अपनी जान गंवा रहे हैं। इसके बावजूद खदान संचालकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Advertisement
प्रेसवार्ता में भाजपा नेता हरमिंद्र सिंह बग्गा, आदित्य यादव और संदीप देव भी मौजूद थे। विधायक ने कहा कि पूरे झारखंड में नहीं, बल्कि खास तौर पर उनके विधानसभा क्षेत्र में 23 अवैध पत्थर खदान सक्रिय हैं, जिन्हें जिला प्रशासन का सीधा संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने दलिया गांव में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना का उदाहरण देते हुए बताया कि पत्थर खदान पर वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, लेकिन जिला प्रशासन ने सिर्फ औपचारिक कार्रवाई कर मामले को शांत करने की कोशिश की।
विधायक ने कहा कि खनन पदाधिकारी (डीएमओ) सत्यजीत सिंह से बातचीत के दौरान उन्होंने अवैध खदानों की जानकारी से इंकार कर दिया, जिससे यह सवाल खड़ा होता है कि जो पदाधिकारी अपने क्षेत्र की गतिविधियों से ही अनजान है, वह पद पर क्यों बना हुआ है?
उन्होंने कहा कि दलिया गांव में यह पहला मामला नहीं है। पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन संचालकों पर कार्रवाई न होना जिला प्रशासन की भ्रष्ट व्यवस्था को उजागर करता है।
इसके साथ ही, मंजू कुमारी ने देवरी और जमुआ के अंचल कार्यालयों और थानों में बड़े पैमाने पर चल रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतें स्पष्ट रूप से बताती हैं कि बिना घूस दिए किसी भी आवेदन पर कार्रवाई नहीं होती।
विधायक ने स्पष्ट चेतावनी दी कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगी और यदि इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने कहा— “जनता ने मुझ पर भरोसा किया है, इसलिए मैं चुप नहीं बैठ सकती।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।