गिरिडीह कॉलेज में एनसीसी स्थापना दिवस समारोह का हुआ आयोजन, उत्कृष्ट कैडेट्स हुए सम्मानित

Share This News

गिरिडीह: गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह में एनसीसी स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक गिरिडीह श्री नीरज सिंह तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस उपाधीक्षक श्री नीरज सिंह द्वारा झंडोत्तोलन के साथ हुई। इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया।

डीएसपी नीरज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “एनसीसी से युवाओं में व्यक्तित्व का निर्माण होता है तथा जीवन में अनुशासन आता है। एनसीसी कैडेट्स देश के भविष्य हैं और यह संगठन युवाओं को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।”

प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने सभी कैडेट्स को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गिरिडीह कॉलेज के कैडेट्स ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।

समारोह के दौरान पूर्व कैडेट्स, जिन्होंने एयर फोर्स, एसएससी जीडी एवं पुलिस विभाग में सेवाएं प्राप्त की हैं, उन्हें मेडल, प्रशस्ति-पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बेस्ट कैडेट्स को भी पुरस्कृत किया गया।

एनसीसी कैडेट्स द्वारा देशभक्ति गीत, संगीत और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को खास बना दिया। कई दिनों से चल रही तैयारियों का शानदार प्रदर्शन मंच पर देखने को मिला।

कार्यक्रम के संचालन और आयोजन में वरिष्ठ अंडर ऑफिसर सागेन सोरेन, सोनाली जयसवाल, उमेश कुमार और सविता मरांडी की अहम भूमिका रही।

इस अवसर पर प्रो. विनीता ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स समाजहित और देशहित में सदैव आगे रहते हैं और यह संगठन उनमें देशभक्ति और सेवा भावना का संचार करता है।

कार्यक्रम में प्रो. आशा रजवार, समीर दीप, सुरेश गुप्ता, मनीष तिवारी, अनिश राजपूत, शिवम शर्मा सहित सैकड़ों कैडेट्स एवं कॉलेज के शिक्षक–कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post