गिरिडीह में इंडियन डेंटल एसोसिएशन की नई शाखा का गठन, पदभार संभाले कार्यकारिणी सदस्य…

गिरिडीह गिरिडीह में पहली बार इंडियन डेंटल एसोसिएशन गिरिडीह शाखा का शुभारंभ किया गया, मुख स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और निःशुल्क परामर्श का लाभ मिलेगा..

Abhimanyu Kumar
2 Min Read
Highlights
  • झारखंड राज्य गठन के बाद गिरिडीह में पहली बार इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) की शाखा बनी।
  • समारोह का आयोजन सी.टी. क्राउन रिज़ॉर्ट, सिहोडीह में किया गया।
  • डॉ. विवेक राय, अध्यक्ष (IDA झारखंड स्टेट ब्रांच) मुख्य अतिथि रहे।
  • डॉ. रियाज़ अहमद बने अध्यक्ष और डॉ. रितेश कुमार बने सचिव, आईडीए गिरिडीह शाखा के।
  • डॉ. अमृत आनंद, डॉ. दीपक प्रकाश, डॉ. मोहित कुमार, डॉ. दीपक पांडा सहित कई चिकित्सकों ने संभाला दायित्व।
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

झारखंड राज्य गठन के बाद पहली बार गिरिडीह जिले में इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) की गिरिडीह शाखा का गठन किया गया। इस अवसर पर शनिवार की देर शाम सिहोडीह स्थित सी.टी. क्राउन रिज़ॉर्ट में एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें नवगठित आईडीए गिरिडीह इकाई के पदाधिकारियों ने औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण किया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईडीए झारखंड राज्य शाखा के अध्यक्ष डॉ. विवेक राय थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. देवकर शाह, और झारखंड हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के राज्य सचिव डॉ. शरद कुमार उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान डॉ. विवेक राय ने कहा कि गिरिडीह में आईडीए शाखा का गठन जिले के दंत चिकित्सकों के लिए ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि इस संगठन के माध्यम से न सिर्फ चिकित्सकों को एक मंच मिलेगा, बल्कि आम जनता को भी बेहतर डेंटल स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

आईडीए गिरिडीह शाखा के अध्यक्ष डॉ. रियाज़ अहमद, सचिव डॉ. रितेश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. दीपक प्रकाश, कोषाध्यक्ष डॉ. मोहित कुमार, संयुक्त सचिव डॉ. दीपक पांडा चुने गए हैं। वहीं, सीडीई संयोजक के रूप में डॉ. एस.के. तरवे, सीडीएच संयोजक डॉ. प्रियांका प्रियदर्शी और संपादकीय प्रभारी डॉ. मधुरी कुमारी को दायित्व सौंपा गया है।

कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ. मनीष कांत, डॉ. सौरव जगनानी, डॉ. निखिल अग्रवाल, और डॉ. आसिफ़ रज़ा ने भी शपथ ली।

इस मौके पर सभी अतिथियों ने कहा कि आईडीए गिरिडीह शाखा जिले में जनहित से जुड़े कार्यक्रम भी चलाएगी, जिससे आमजन को मुख स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और निःशुल्क परामर्श का लाभ मिलेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page