डुमरी में कुलगो उतरी पंचायत में फाइलेरिया नियंत्रण हेतु नाइट ब्लड सर्वे कैंप का आयोजन..

Share This News

रेफरल अस्पताल डुमरी के तत्वावधान में कुलगो उतरी पंचायत में फाइलेरिया नियंत्रण के उद्देश्य से नाइट ब्लड सर्वे (NBS) कैंप का आयोजन किया गया।

Advertisement..

कैंप का उद्घाटन पंचायत की मुखिया श्रीमती रुकमणी देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फाइलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए ग्रामीणों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपील की कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को सर्वे के दौरान पूरा सहयोग दें ताकि गांव को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके।

कार्यक्रम में एमटीएस श्री सुरेंद्र जी (इंचार्ज), पिरामल प्रतिनिधि सौरभ कुमार, सहिया एवं एमपीडब्ल्यू उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर ग्रामीणों को फाइलेरिया एवं हाइड्रोसील के प्रति जागरूक किया और बताया कि नियमित जांच एवं समय पर उपचार से इस बीमारी को पूरी तरह से रोका जा सकता है।

Related Post