रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ : जी.टी रोड पर परिवहन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

Share This News

गिरिडीह: बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को परिवहन विभाग, गिरिडीह की ओर से “रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान चलाया गया। यह अभियान परिवहन विभाग, राँची के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक, गिरिडीह के नेतृत्व में जी.टी रोड (NH-19) पर आयोजित किया गया।

अभियान के दौरान अधिकारियों ने लोगों को बताया कि वाहन हमेशा निर्धारित गति सीमा के अंदर ही चलाएँ, जिससे आकस्मिक स्थिति में वाहन को नियंत्रित करने या रोकने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। उन्होंने बताया कि नियंत्रित गति सीमा से अधिक गति पर वाहन चलाने पर मोटरयान अधिनियम 2019 की धारा 183 के तहत दंड का प्रावधान है। वहीं, सड़क पर रेसिंग करते पकड़े जाने पर चालक को धारा 189 के तहत पहले अपराध के लिए पाँच हज़ार रुपए जुर्माना या तीन महीने तक के कारावास या दोनों से दंडित किया जा सकता है।

इसके साथ ही “हिट एंड रन” एवं “गुड सेमिरिटन योजना” की जानकारी भी दी गई, ताकि सड़क दुर्घटना के समय लोग बिना भय के घायल व्यक्तियों की मदद कर सकें।

अभियान के दौरान लोगों के बीच रोड सेफ्टी हैंडबुक, रोड सेफ्टी पंपलेट एवं ‘रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ’ पंपलेट का वितरण किया गया। अधिकारियों ने आमजन से ट्रैफिक नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने की अपील की।

Related Post