गिरिडीह :- आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और सुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, गिरिडीह द्वारा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला उपायुक्त श्री रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित कर आमजनों की शिकायतें सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों फरियादियों ने व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। उपायुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आयुष्मान कार्ड समेत कई मामलों का मौके पर ही ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया। वहीं, दो थर्ड जेंडर फरियादी भी जनता दरबार में पहुंचे, जिन्होंने उपायुक्त को आवेदन सौंपा। उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दोनों व्यक्तियों के आधार, राशन और वोटर आईडी कार्ड शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा, जनता दरबार में भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, भूमि रजिस्ट्री, लगान रसीद, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, स्पॉन्सरशिप योजना, राशन और शिक्षा संबंधी कई शिकायतें प्राप्त हुईं। उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारियों एवं पदाधिकारियों को सभी शिकायतों की तत्काल जांच और समाधान करने के निर्देश दिए तथा फोन पर अद्यतन स्थिति की जानकारी भी ली।
उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि— “जनता दरबार में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का समयबद्धता से निष्पादन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी नागरिक को सरकारी सेवाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।”
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-प्रभारी पदाधिकारी (जन शिकायत) समेत अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।