गिरिडीह :- जिला उपायुक्त श्री रामनिवास यादव ने आज केंद्रीय विद्यालय, सुगासार (गिरिडीह) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की तथा शिक्षण कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने छात्रों की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था, मध्याह्न भोजन, स्वच्छता, स्काउट-गाइड गतिविधियों, प्रयोगशालाओं एवं अन्य विभागों का जायजा लिया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया और पढ़ाई की स्थिति की जानकारी ली।
उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय में संचालित सरकारी योजनाओं और शैक्षणिक कार्यक्रमों का लाभ सभी विद्यार्थियों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता की व्यवस्थाओं की भी जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।