गिरिडीह:- युवाओं में खेल भावना और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गिरिडीह जिले में आगामी 17 से 19 नवंबर 2025 तक सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया एवं फिट इंडिया अभियान के तहत किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवाओं को खेल के माध्यम से राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देशन में इस महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, और यह आयोजन उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर होगा जो राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करना चाहते हैं।
महोत्सव के दौरान क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तीरंदाजी, वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने का अवसर मिलेगा, जिससे जिले की खेल प्रतिभाओं को नई पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, जीपीएल चेयरमैन मो. इरशाद, गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ के सचिव संतोष तिवारी, संयुक्त सचिव आलोक रंजन, खेल प्रेमी शम्स आलम, अविनाश यादव, मेराज खान, रूपेश, अमन और आयुष सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।