बिरनी में वन विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा — हाथियों के हमले में दो की मौत, एक घायल

Share This News

बिरनी। प्रखंड के गादी पंचायत के ग्राम गादी और पेशम पंचायत के ग्राम पेशम में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। शौच के लिए घर से निकले तीन ग्रामीणों पर हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

ग्रामीणों के अनुसार, पेशम पंचायत के पंडवाडीह इलाके की ओर से आया हाथियों का झुंड पेशम बस स्टैंड होते हुए गादी की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान खेत किनारे मौजूद गादी निवासी बोधि पंडित (55), शांति देवी (65) और पेशम निवासी सुदामा देवी (40) हाथियों की चपेट में आ गए।

हमले में बोधि पंडित की गिरिडीह ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि शांति देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सुदामा देवी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका उपचार गिरिडीह के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

 

पेशम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंहा ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि सूचना मिलते ही वन विभाग को तुरंत खबर कर दी गई। फिलहाल हाथियों का झुंड गादी से आगे कोलकियारी की दिशा में बढ़ रहा है।

 

 

Related Post