“आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम सेवा का अधिकार सप्ताह के शिविर का विधायक एवं उपायुक्त ने किया निरीक्षण

Share This News

गिरिडीह: गिरिडीह प्रखंड के बेरडोंगा पंचायत में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह के शिविर का आज गांडेय विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन एवं उपायुक्त श्री रामनिवास यादव ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने शिविर की संपूर्ण व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने आवेदन काउंटर, विभिन्न विभागों के स्टॉल, लाभार्थियों को दी जा रही सेवाओं, आवेदन प्रक्रिया, आमजन की सहभागिता तथा विधि-व्यवस्था की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शिविर में पहुंचे सभी लाभार्थियों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं समय पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।

माननीय विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी सेवाओं को सीधे जनता तक पहुँचाना है, जिससे उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शिविर में जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य बीमा तथा श्रम विभाग की योजनाओं सहित विभिन्न सेवाओं से जुड़े आवेदन लिए गए। कई आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन भी किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री रामनिवास यादव ने लोगों से अपील की कि वे अपने नजदीकी शिविरों में पहुँचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जन शिकायतों का निवारण, लंबित मामलों का समाधान, तथा आवश्यक सेवाओं को त्वरित रूप से जनता तक पहुँचाया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि वह आम नागरिकों की सुविधा, अधिकारों और कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। “सेवा का अधिकार सप्ताह” इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण और सार्थक पहल है।

Related Post